कजली तीज के अवसर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

रिपोर्ट/- संदीप शुक्ला महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

कजली तीज के अवसर पर लोधेश्वर महादेवा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब इस पर्व में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है, मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए हाथों में गंगाजल,बेलपत्र, मालाफूल लिए महिला वा पुरुष जलाभिषेक के लिए हर हर बम बम के साथ गर्भ गृह में जलाभिषेक किया। इस पर्व पर सुहागिन महिलाएं वा कन्याए निर्जला उपवास रखती है सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र वा कन्याएं अच्छा वर प्राप्त हो इसके लिए भगवान शिव वा माता पार्वती का व्रत रखती है ,जो चतुर्थी में प्रातः कालपूजा करने के बाद ही व्रत तोड़ती है पूरे मेले क्षेत्र में सफाई कर्मियों की मन मानी दिखाई पड रही है, सुस्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते बात करते हुए श्रद्धालू का मोबाइल छीन गया,तालब के पास से कपड़े वा बैग चोरी हाे गए। कोई भी सुध लेने वाला नही था,अनुमान के अनुरूप भीड़ कम रही, मेले में आए दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी, दूर दूर से आए श्रद्धालु अपनी थकान मिटाने को खुले आसमान के नीचे सपरिवार आराम करते दिखे,मेले में शिव तलब के पास भक्तों कि सेवा में विशाल भंडारे का आयोजन चल रहा था जिसमे श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे थे।

error: Content is protected !!