पुलिस काउंसलिंग से राजी जोड़ों की हुई विदाई

रिपोर्ट
हापुड़ संदेश महल समाचार

आपसी विवाद के चलते अलग रह रहे 25 जोड़ों ने थाना परिसर में एक दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने की कसमें दोहराई।सभी ने एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया।
बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान से वर्तमान तक पति पत्नियों में आपसी विवाद के मामलों में बढ़ोतरी हुई थी। आए दिन महिला थाने में पति पत्नी में मारपीट व आपसी विवाद की शिकायतें आ रही थीं। जिसके बाद महिला थाना पुलिस ने सभी की काउंसलिंग की और इन विवादों को समाप्त करने का प्रयास किया। प्रयास के बीच करीब 150 जोड़ों का समझौता कराया गया था। जिनका फीडबैक लेने के लिए सभी को थाने बुलाया गया था। जिसमें 25 जोड़े ही पहुंच सके।सभी ने एक दूसरे को गले में माला पहनाकर बिना किसी विवाद के साथ रहने की कसमें खाई।सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।मौके पर पर दंपतियों के परिजन मौजूद रहे।
महिला थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि मार्च से अभी तक थाने में लगभग 200 शिकायती पत्र प्राप्त हुए थे।दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराते हुए विवाद समाप्त कराने के अतिरिक्त प्रयास किए गए। जिसमें 150 मामलों में समझौता करा दिया गया।