रिपोर्ट/- विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
मोहब्बत कब और किससे और कहा हो जाये, इसका कोई अदांजा ही नहीं होता.ये घर ही ऐसा हैं ,जिसका कोई दरवाजा नहीं होता- यह किसी ने सच कहा है।जिसका एक उदाहरण लखीमपुर-खीरी में देखने को मिला। जहां एक
बीए थर्ड ईयर का छात्र फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में मौत का कारण प्रेमिका की मां-भाई और उसका प्रेमी होना बताया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि मृतक विशाल कश्यप लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में गढ़ी रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी का निवासी है। जो एसी मैकेनिक था और बीए थर्ड ईयर का छात्र भी था। परिजनों के अनुसार विशाल का गोला की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच दिन पहले विशाल उसी लड़की से मिलने गोला गया था। वहां प्रेमिका को किसी और लड़के के साथ देखकर वह वह घर लौट आया। सुबह कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। फंदा लगाने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जो उसकी जेब से बरामद हुआ है। स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक 16 स्थित कमरा नंबर 251 में रहने वाले छंगालाल का 29 वर्षीय पुत्र विशाल कश्यप के सुबह घरवाले जब जागे तो कमरे में देखा कि छत के कुंडे में रस्सी से बने फंदे से विशाल का शव लटक रहा था। यह नजारा देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। युवक ने लिखा है कि उसकी मौत का कारण प्रेमिका की मां-भाई और उसका प्रेमी है। साथ ही युवक ने यह भी लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है।