चौकी इंचार्ज नकहा अजीत सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल चंहु ओर हो रही प्रसंशा

 

रिपोर्ट- मुलायम सिंह लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

जिला लखीमपुर-खीरी के अंतर्गत पुलिस चौकी नकहा पर तैनात इंचार्ज अजीत कुमार सिंह की मेहनत रंग लाई। जिन्होंने पांच घंटे के भीतर कोतवाली धौराहरा के हौकना मटेहरा निवासी 3 साल के बच्चे को परिजनों से मिलवाया,इस कार्य को लेकर चौकी इंचार्ज की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।

error: Content is protected !!