रिपोर्ट/- अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर-खाने में व मिठाई में अक्सर कीड़े व बदबूदार व फफूंदी लगी होने के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाला जेल रोड स्थित झिंगालाला स्वीट्स हाउस का एक नया कारनामा उस समय चर्चा का विषय बन गया जब विकास भवन में तैनात एक अधिकारी जो कुछ मिठाई व अन्य खादय सामग्री झींगालाला की दुकान से खरीदी जिसमे कीड़े व बदबू आ रही थी ।जिसकी शिकायत जब दुकान के संचालक से की तो अपनी ऊँची पहुँच का हवाला देते हुए उल्टे ही ग्राहक से अभद्रता की गई ।जिसकी शिकायत ग्राहक के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल सहित शोशल मीडिया पर की जो वायरल हो गई।
गौरतलब है कि उक्त रेस्टोरेंट का संचालक आये दिन खाने में कॉकरोच ,कीड़े निकलने व काफी दिन की रखी मिठाई जिसमे बदबू आती हो ग्राहको की शिकायत के कारण चर्चा का विषय बना रहता है ।लोगो ने कई बार इसकी शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों से भी की बावजूद इसके अपने रसूख व पैसे के दम पर मामले को रफादफा करने में समय नही लगाता है ।और यदि कोई ग्राहक सीधे रेस्टोरेंट के संचालक से इसकी शिकायत करता है तो अपने पालतू आदमियो से बदसलूकी कराने में भी देरी नही करता है।
ताजा मामला है विकास भवन में तैनात अधिकारी विकास सिंह जिन्होंने 9-9-2022 की शाम 6:14 पर 1324 रुपये की मिठाई खरीदी जिसका बिल नम्बर du25485 है जिसको सुबह जब बच्चो को खाने के लिए दी तो रसमलाई में फफूंदी लगी थी और बदबू आ रही थी जिससे उनके बच्चे की तबीयत भी खराब होते होते बची।जब उन्होंने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के संचालक से की तो खराब मिठाई को बदलने के बजाय उल्टे उनके साथ बदतमीजी से बात किया गया और धमकी दी कि मेरी शिकायत चाहे जहाँ करो चाहे मुख्यमंत्री से करो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है।जिससे परेशान होकर विकास सिंह ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराया तथा आपने साथ हुए इस पूरे वाक्ये को शोशल मीडिया पर भी शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है।
अब देखना है कि इस बार भी शिकायत के बाउजूद चर्चित झींगालाला रेस्टोरेंट के संचालक पर कोई कार्यवाही होती है या हर बार की तरह इस बार भी पैसे व रसूख में दफन हो जाती है