निजीकरण” विषय पर सूर्या में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में रेड हाउस बना सिकन्दर

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

राष्ट्रीय परिदृश्य पर छाए “निजीकरण” जैसे गंभीर मुद्दे पर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र संसद में जब नौनिहालों ने अपने तर्क रखे तो मौजूद हर कोई शख्स अचंभित नजर आया। पक्ष हो विपक्ष दोनों पहलुओं पर नौनिहालों ने जिस तरह अपनी बौद्धिक, तार्किक और ओज से परिपूर्ण तथ्यों को रखा वह उनके अद्भुत ज्ञान को रेखांकित करने के लिए पर्याप्त है। निजीकरण से देश के वित्तीय ढांचे से लेकर रोजगार और मानवीय पहलुओं पर पड़ने वाले सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस वाद विवाद प्रतियोगिता में 9वी से लेकर 12वी तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस और येलो हाउस की टीमों ने इस प्रतियोगिता में अपनी बौद्धिक क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अपने टीम मैनेजर प्रतिभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेड हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अष्टभुजा त्रिपाठी के नेतृत्व में ब्लू हाउस को दूसरा, अनामिका की लीडरशिप में ग्रीन हाउस को तीसरा और राकेश चौधरी की अगुवाई वाले येलो हाउस को चौथा स्थान हासिल हुआ। संस्थान के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने विजयी प्रतिभागियों को नकद धनराशि से पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि नौनिहालों को पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ ही सम सामयिक क्षेत्र में भी प्रकांड बनाना बेहद आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओं में जहां आत्मविश्वास बढ़ता है वहीं उनकी तार्किक क्षमता में निखार आता है। इस आयोजन के लिए डा चतुर्वेदी ने संस्थान की शैक्षणिक टीम को बधाई दिया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि नौनिहालों ने निजीकरण जैसे राष्ट्रीय एवम् महत्वपूर्ण विषय पर जिस विद्वता और तर्क क्षमता से अपना विचार रखा है वह निश्चित रूप से प्रसंशनीय है। श्रीमती चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के हर क्षेत्र में खुद को मजबूती के साथ स्थापित करने की प्रेरणा दिया। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने इस शानदार आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इस दौरान अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी, बलराम उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!