कबीर की धरती पर होगा कैप्टन वीरेंद्र सिंह का स्वागत- सौरभ तिवारी

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

मंडल पर्यवेक्षक के स्वागत की तैयारियों में जुटा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बस्ती मंडल पर्यवेक्षक कैप्टन वीरेंद्र सिंह द्वारा समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की तैयारी जनपद इकाई द्वारा तेजी से हो रही है जिसके बारे में जानकारी बस्ती मंडल मीडिया प्रभारी सौरभ त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया बताते चलें कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एक समीक्षा बैठक का आयोजन आगामी 11 अक्टूबर खलीलाबाद ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बस्ती मंडल मीडिया प्रभारी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकारों के सम्मान के सशक्त हस्ताक्षर बाबू बालेश्वर लाल द्वारा स्थापित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बस्ती मंडल पर्यवेक्षक कैप्टन वीरेंद्र सिंह 9 अक्टूबर को जनपद में आ रहे हैं जिस के क्रम में स्वागत की रणनीति ऊर्जावान जिला अध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ल तहसील अध्यक्ष धनघटा खलीलाबाद और मेहदावल के अथक प्रयास से बनाया गया है बस्ती मंडल के मंडल अध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारी और सदस्य गण काफी उत्साहित हैं यह कार्यक्रम निश्चित रूप से पत्रकारों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

error: Content is protected !!