घरगिरी की घटनाओं में इजाफा हताहत होने से बचा रामखेलावन का परिवार

रिपोर्ट/- रणजीत सिंह बहराइच संदेश महल समाचार

लगातार हो रही बारिश के बाद घरगिरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। जनपद बहराइच के विकास खंड महसी अंतर्गत ग्राम पंचायत नकाही निवासी रामखेलावन को बारिश का दंश झेलना पड़ा। उसके घर की दीवार भरभरा कर गिर गई।
गनीमत रही कि बाहर बैठे लोग समय रहते वहां से हट गए। जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद घर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है इससे कई परिवारों की गृहस्थी नष्ट हो गई है।
इस संबंध में एसडीएम का कहना है कि क्षेत्र में जहां भी बारिश से घर गिरने की सूचना मिलती है तो लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच कराई जाती है। इसके साथ ही उन्हें शासन से मदद दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!