रिपोर्ट/- रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार
तहसील क्षेत्र में सर्दी,जुखाम,बुखार चरम सीमा पर चल रहा है ।काफी संख्या में बच्चे, बूढ़े परेशान हैं। जहां देखो वहां पर लोग पीड़ित हैं। सबसे ज्यादा इस बीमारी से बाढ़ क्षेत्र के लोग प्रभावित हैं ।वहां पर अभी तक संक्रामक रोगों के दवा का छिड़काव नहीं हो पाया है। जिससे पूरा क्षेत्र सर्दी, जुखाम,बुखार ,शरीर दर्द ,पेट दर्द,उल्टी, दस्त से परेशान है। इस समय डेंगू का प्रकोप जारी है। कस्बा रामनगर सहित अनेक स्थानों पर बुखार के पीड़ित लोग नजर आ रहे हैं ।इस बुखार में पूरे शरीर में दर्द बना रहता है। डेंगू मच्छर के लारवा पूरी तरह से फैल गए हैं। डेंगू लारवा की दवा का छिड़काव अभी तक नहीं हो पाया है। जिसके चलते रात के साथ-साथ दिन में भी मच्छरों का प्रकोप जारी है ।जहां देखो वहीं पर बड़े-बड़े मच्छर उड़ते नजर आ रहे हैं ।यह मच्छर मौका पाते ही लोगों पर हमला कर देते हैं। जिसके चलते लोग प्रतिदिन प्रभावित हो रहे हैं ।इस समय शाम होते ही मच्छरों का झुंड आ जाता है और पूरी रात लोगों को सोने नहीं देते हैं ।क्योंकि हल्की ठंड के चलते लोग पंखा चलाना बंद कर दिए हैं ।जिसके चलते पूरी रात मच्छरों का आतंक मचा रहता है ।इस समय हर घर में सर्दी, जुखाम ,बुखार चल रहा है। सबसे ज्यादा नन्हे मुन्ने बच्चे प्रभावित हैं ।क्योंकि यह बुखार कई दिनों तक रहता है ।जिसके चलते शरीर में कमजोरी आ जाती है। स्वास्थ्य विभाग का अभी तक लोगों के प्रति जागरूकता नजर नहीं आ रही है। जबकि शासन द्वारा इस विभाग को कई बार सूचित किया गया है की मौसम परिवर्तन होने के कारण बुखार जैसी गंभीर बीमारियां फैली हैं तथा बाढ़ पीड़ित क्षेत्र भी इसके चपेट में है। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच कर लोगों से मिलकर उनकी समस्या का निराकरण करें ।तथा डेंगू जैसी भयंकर बीमारी के बचाव के लिए एंटी लारवा दवा का छिड़काव अति शीघ्र करवाएं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।अभी कुछ दिन पहले ग्राम बिछलखा मे डेंगू के चलते एक विवाहिता की मृत्यु हो गई थी ।मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जाकर उनके परिवार के लोगों की जांच पड़ताल की ।उस समय वहां पर एक मरीज डेंगू रोग से प्रभावित मिला था ।जब क्षेत्र में कोई घटना घट जाती है ।तभी इस विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी जांच पड़ताल करना शुरू करते हैं।