रिपोर्ट/-अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में गंभीर अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव के नेतृत्व में थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा कुल चार अभियुक्तों में उस्मान व इरफान पुत्र मो.बक्श आरिफ पुत्र हयात,समीर पुत्र इकबाल निवासी गण बाडी थाना सिधौली सीतापुर को नौ कुंतल अवैध भैंसे के मांस,चार भैंसे के अवशेष,चार जिंदा भैंस व तीन इलेक्ट्रानिक तराजु/उपकरण के साथ गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।