सार्वजनिक मार्ग पर दबंगों का कब्जा शिकायत बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार पुलिस चौकी शारदा नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ा गांव में दबंगों द्वारा आम रास्ते को बंद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ागांव में मेन रोड से बाजार व पोस्ट ऑफिस जाने वाले रास्ते को दबंग सिद्धू पटवा राजाराम पटवा संजीव पटवा पुत्र गण रामखेलावन और सोनू मोनू पुत्र गण सिद्धू पटवा और आशीष पटेल पुत्र राजाराम आदमी खड़ंजा को खोदकर पहले नाली से निकलने वाले पानी को बंद कर दिया जिस नाली से आठ 10 घरों का पानी निकलता है और इतने में दबंगों का दिल नहीं भरा तो आम रास्ते की ईंटों को उखाड़ कर गड्ढा बनाते हुए रास्ते को बंद कर दिया जिसकी शिकायत अबरार पुत्र हनीफ ने ग्राम प्रधान अब्दुल हसीब और शारदा नगर चौकी इंचार्ज से की है लेकिन 2 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और प्रधान की भी नहीं दबंगों ने सुनी आम लोग परेशान हैं इस तरह से दबंगई के चलते रास्ते को बंद किया गया है जिसको कोई देखने वाला नहीं है परेशान लोग जाएं तो जाएं कहां और किससे अपनी फरियाद करें शिकायत के बावजूद पुलिस का मौके पर नहीं पहुंचना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है दबंग लगातार पीड़ितों को लड़ाई झगड़ा मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं कह रहे हैं कि सरकार हमारी है तो मेरा क्या कर लोगे अब देखना है कानून अपना काम कैसे करता है इन दबंगों के आगे