रिपोर्ट/- प्रवेंद्र सिंह बघेल फिरोजाबाद संदेश महल समाचार
फिरोजाबाद के मोहल्ला टीला बड़ी छपैटी स्थित मकान में पुलिस ने दबिश देकर अवैध हथियार और हथगोला बरामद किया है। बरामद किए गए हथगोले को पुलिस ने पानी में डालकर उनको नष्ट कर दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की थी।
दक्षिण थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि मोहल्ला टीला निवासी परवीन निवास करती है। उसके मकान में तमंचे, कारतूस और हथगोले रखे हुए है। दक्षिण थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। घर को चारों तरफ से घेरने के साथ ही पुलिस ने दबिश देकर घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान सीढ़ियों के नीचे से पुलिस ने एक प्लास्टिक की थैली में रखे हथगोले को बरामद किया। बरामद किए गए हथगोले को पानी भरी बाल्टी में डालकर नष्ट कराया गया। ताकि हथगोला कहीं फटने से कोई हादसा नहीं होने पाए।
पुलिस की माने तो परवीन के दो मकान है। परवीन के जिस मकान से पुलिस ने तमंचा और हथगोले बरामद किए है। उस मकान में तीन किराएदार परिवार के साथ निवास करते है। यह लोग चूड़ी जुड़ाई का काम कर परिवार का भरण पोषण करते है। किराएदारों पुलिस को हथगोला और तमंचों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सके।