रिपोर्ट/- जेपी रावत सीतापुर संदेश महल समाचार
- जिस क्षेत्र में बेईमानी और अराजकता हो वहाँ अयोग्य व्यक्तिओं की चांदी तो हो ही जाती है। जिसका ज्वलंत उदाहरण यदि देखना है तो इन दिनों जनपद सीतापुर के विकास खंड गोंदलामऊ व मिश्रिख क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर देखा जा सकता है। यहां पर तो अंधेर नगरी वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। कहने का आशय यह है कि इस बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पूरी मौज है। सीडीपीओ से लेकर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर तैनात सुपरवाइजर कार्यकत्री सहायिकाओं की बल्ले बल्ले है।
ब्लाक गोंदलामऊ के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र नसीराबाद की एक रिपोर्ट
दिनांक 23/11/2022 समय 12:00 बजे
आंगनबाड़ी केंद्र नसीराबाद पर 17 बच्चे मौजूद मिले। आंगनवाड़ी लापता पता करने पर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मुन्नी देवी लखनऊ में रहती हैं। यह आती ही नहीं है।अब बात आती है सहायिका पर तो ज्ञात हुआ कि नीलम देवी की तैनाती है।वह भी गायब मिली। इनके स्थान पर भाई की चचेरी बहू सुशीला बच्चों के बीच मौजूद मिली बताया कि हम सहायिका के स्थान पर आती हूं। क्या बात है, कुछ इस तरह यहां पर आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। आंगनवाड़ी डाल डाल तो सहायिका पात पात वाह रे गोंदलामऊ में संचालित हो रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों की दशा। विभाग तो कुछ करना ही नहीं चाह रहा है। आखिर अब देखना यह है कि विभाग द्वारा इनके विरुद्ध आखिर कौन सी कार्रवाई की जाती है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर क्यों न मिले इनके क्षेत्रों में पुष्टाहार सहित चना दाल के खाली पैकटों के जखीरे। इस संबंध में जब समाचार पत्र प्रतिनिधि ने सीडीपीओ गोंदलामऊ से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो बेल बराबर जाती है किन्तु फोन उठाना मुनासिब ही नहीं समझा।