अनुज शुक्ल
सीतापुर संदेश महल समाचार
विकास खण्ड हरगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलामऊ कलां में प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की लापरवाही से अशोक शुक्ल के घर के सामने एक साल खराब पड़ा हैंडपंप अभी नही बन सका। एक साल से हैंडपंप खराब पड़ा है। लोगों को पानी काफी दूर से लाना पड़ रहा है। शिकायत करने के बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूरे मोहल्ले वासियों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो ने कई बार प्रधान से ग्राम पंचायत अधिकारी से कहा भी लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा लगभग एक साल से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। वहां पर मौजूद लोगों ने हैंडपंप को जल्द से जल्द मरम्मत कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की मुझे इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन दो से तीन दिन पहले इसकी जानकारी मिली है।लेकिन लगभग तीन महीने से बजट नही है बजट आते ही हैंडपंप की मरम्मत करा दिया जायेगा।