अल्पसंख्यक कल्याण अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

अनुज शुक्ल
सीतापुर संदेश महल समाचार

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकार दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सीतापुर के सभागार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक के उत्थान के लिए टेक्निकल एजुकेशन छात्रवृत्ति तथा आईटीआई कोचिंग जैसी तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अल्पसंख्यक विकलांग कल्याण तथा पिछड़ा वर्ग अधिकारी रविशंकर गिरी ने बताया हमें शिक्षा के स्तर को बढ़ाना होगा और मेहनत लगन ईमानदारी के साथ-साथ रोजगार परक शिक्षा भी ग्रहण करनी होगी जिससे हम विकास के पथ पर अग्रसर हो सके कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष समीर रिजवी तथा रीना वाशिंगटन समाजसेवी मोहम्मद हसीन अंसारी मुफ्ती अब्दुल खबीर वकील अहमद फिरोज खान मौलाना अबुल खैर नदवी ने भी संबोधित किया सैकड़ों की तादाद में मदरसा प्रबंधक अध्यापक तथा मौलाना सालिम फरहान अहमद मोहम्मद अनस हाफिज किस्मत अली मोहम्मद तौसीफ रियाजुल समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!