रोज रोज के झगड़े से तंग राधा ने शराबी पति को बांके से उतारा मौत के घाट

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

रोज रोज होने वाले झगड़े से तंग एक महिला ने बांके से वार कर पति को उतार दिया मौत के घाट। हत्या के बाद महिला ने गांव में चिल्लाना शुरू कर दिया कि किसी ने उसके पति की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पोल खुल गई। महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
पुलिस के मुताबिक कोठी थाना क्षेत्र में पीरपुर गांव निवासी विनय राज (27) ने शनिवार रात अपने घर पर शराब पार्टी रखी थी। इसमें विजय का साढ़ूू लल्लू व केदार भी शामिल हुए थे। यहां सभी ने करीब साढ़े 10 बजे तक तहरी खाई व जमकर शराब पी। रात करीब 11 बजे तक सभी अपने घर चले गए। रविवार भोर विजय की पत्नी ने घर के बाहर आकर चिल्लाना शुरू कर दिया कि किसी ने उसके पति की हत्या कर दी।
पुलिस भी आधे घंटे बाद ही मौके पर पहुंच गई। विजय की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। उसके गले, सिर, सीने व कंधे में ताबड़तोड़ वार हुए थे। शव खून से सना हुआ था। पुलिस की पूछताछ में विजय की पत्नी राधा संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सच उगल दिया।
पुलिस के अनुसार, नशे में गहरी नींद सो रहे विजय की हत्या उसकी पत्नी राधा ने ही की। मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ पड़ताल की। छानबीन के दौरान हत्या में प्रयोग किया गया बांका व एक चाकू पुलिस ने घर से ही बक्से के नीचे से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एसपी ने बताया कि राधा के अपने देवर से अवैध संबंध थे। उसने रामकेवल के साथ रहने व शराबी पति से पीछा छुड़ाने की ठानी थी। विजय के बड़े भाई गिरधारी की तहरीर पर पत्नी राधा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
शराब को लेकर आए दिन होता था विवाद
विजय राज की शादी करीब 10 साल पहले राधा से हुई थी। इन दोनों से दो बच्चे नीलम (7) शिवा (4) हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विजय राज मजदूरी करता था। लखनऊ में किसी टेंट कारोबारी के यहां काम करके वह दो दिन पहले ही गांव लौटा था। उसको शराब पीने की बुरी लत लगी थी। इससे उसकी पत्नी राधा से आए दिन विवाद होता था। वारदात से दोनों मासूम बच्चे सहम गए हैं।
विजय राज खुद तो शराब पीता ही था अक्सर अपनी पत्नी राधा पर भी शराब पीने का दबाव बनाता था। राधा ने बताया कि उसे शक था कि कहीं पति शराब में जहर न दे दे।

 

error: Content is protected !!