संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार
विकासखंड रामनगर की ग्राम सभा लैन में गौशाला की भूमि पूजन में अवसर पर आए मुख्य अतिथि भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी का एडीओ पंचायत वा लैंन के प्रधान अब्दुल मन्नान वा अन्य लोगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, स्वागत के पश्चात मुख्यतिथ के कर कमलों से पं शिव मंगल पाठक के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गौशाला की भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि ने कहा गौ सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है यह गौशाला हमारे ब्लॉक की आदर्श गौशाला होगी भटकते हुए घुमंतू जानवरों का आश्रय स्थल होगा और जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा, सरकार की प्रथिमिकताओं में से एक है।इस अवसर पर एडीओ पंचायत रामनगर, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान लैन अब्दुल मन्नान, ग्राम प्रधान गर्री भगवती यादव ,ग्राम प्रधान बडनपुर राकेश वर्मा , क्षेत्र पंचायत सदस्य लालजी यादव रवि पाठक, देवनारायण अवस्थी, अंजनी अवस्थी वा रामनगर ब्लॉक के कर्मचारीगण, क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।