रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
नोंक झोंक देख बगैर जांच के वापस लौटे डी डी ओ
शिकायतकर्ताओं ने आवास की पात्रता सूची से पात्रों नाम काटने का लगाया आरोप
जिले के नाथनगर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोक्ता में गुरुवार को कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद को प्रधान मंत्री आवास की बगैर जांच किये ही वापस लौटना पड़ा। इस दौरान शिकायत कर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास की सूची से कुछ पात्रों का नाम काटने का प्रधान व सचिव पर आरोप लगाते हुए जैसे ही मामले को जिला विकास अधिकारी के समक्ष अवगत कराना चाहा वैसे ही जांच अधिकारी भड़क गये और वहां दो पक्षों में नोकझोंक होने लगी। नोकझोंक होते देख आवास की बगैर जांच किए ही डीडीओ को वापस होना पड़ा।
विदित हो कि ग्राम पंचायत नोक्ता निवासी साधना पत्नी राजेश सिंधू पत्नी संजय, बिहारी पुत्र चिरंजीव ने संयुक्त रूप से एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी सं प्रेम रंजन सिंह से लिखित शिकायत किया था। जिसमें आरोप लगाया था की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र होते हुए भी प्रधान व सचिव के इशारे पर पात्रता सूची से नाम काट दिया गया। जिससे हम लोग आवास पाने से वंचित रह गए। आवास न मिलने से हम लोग खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उक्त शिकायत कर्ताओं का कहना था कि आवास की जांच करने आए डीडीओ शिकायतकर्ता के घर न जाकर कहीं दूसरे अपात्र के घर पहुंच गये। अपात्र के घर जांच करते देख ग्रामीण भड़क गए और वहां दो पक्षों में नोकझोंक होते देख डीडीओ बगैर जांच किये वापस चले गए।