नव वर्ष मंगलमय हो-

नव वर्ष भारत भूमि
आलोकित करें सब चर च रा चर
उषा बेला रश्मि अमृत
दे रहा देखो दिवाकर
जगत पूजित इस धरा पर
कृष्णा गौतम राम खेले
प्राण फुके पार्थ के जब
मोह बस होता अकेले
यह धरा शोधों की जननी
नित नया उपहार देकर
हरे मानव मात्र पीड़ा
सत्य शिव उपकार देकर
जिस के कण-कण में समाए
कला अधिपति नाथ शंकर
जो धरा विश् शोख लेते
चाहे हो कितना भयंकर
एक रहकर राष्ट्र हित में
सब चलें
कह रहा मुरली मनोहर
सब सुखी हो सब निरोगी
भावना पावन हो सुंदर
सबसे ऊंचा हो तिरंगा
भारती का भाल जय हो
वर्ष नव सद्भावना शक्ति
सहित ना कहीं भय हो
सिद्ध वैज्ञानिक शहीदों का
नमन पुरुषार्थ वंदन
जय हो भारत भूमि तेरी
तेरी रज मस्तक का चंदन

हमारी भारत भूमि पर कोई दुखी न रहे सब निरोगी तथा स्वस्थ रहें भारत माता की जय हो नव वर्ष मंगलमय हो।

अशोक अवस्थी

अध्यक्ष
पत्रकार एसोसिएशन लहरपुर सीतापुर
उत्तर प्रदेश 94 512 57 339

error: Content is protected !!