असामाजिक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा हंगामा के बाद अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट/- प्रवेंद्र सिंह बघेल फिरोजाबाद संदेश महल समाचार

माहौल खराब करने के लिए नववर्ष की सुबह दौलतपुर गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में आंबेडकर अनुयायी एकत्रित हो गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नई प्रतिमा लगवाने की मांग पुलिस प्रशासन के समक्ष रखी। प्रशासनिक आला अफसर मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर नई प्रतिमा लगवाने के साथ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि थाना नारखी के गांव दौलतपुर में ग्रामसभा की भूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है। असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को तोड़ दिया। ग्रामीण जब उधर से गुजरे तो प्रतिमा टूटी देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। और हंगामा काटा।
थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है कि नई प्रतिमा लगवाने के साथ ही रंजीत की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!