भदफर चौकी प्रभारी ने तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोट/- शिवानी रस्तोगी
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

समाज में सार्थक बदलाव की मिशाल माने जा रहे भदफर चौकी इंचार्ज जीवनचंद जोशी का जहां हौंसला लोगों को सहारा देती है। इसी सोच और जज्बे की आप मिसाल है। आप का नाम सुनते ही बड़े-बड़े खतरनाक अपराधियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और आम आदमी राहत महसूस करता आप द्वारा मुनीश पुत्र सोबरन लाल निवासी ग्राम तेजवापुर 30 वर्ष को खनियापुर मोड़ के पास से एक तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।

error: Content is protected !!