रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर मृतक के शव की शिनाख्त की।
गौरतलब हो कि शव की पहचान जनपद फिरोजाबाद के कबीरपुर निवासी दीनदयाल पुत्र पंचम सिंह के रूप में हुई। शव घिरोर क्षेत्र में अलालपुर के पास श्याम फिलिंग स्टेशन के ऑफिस में पड़ा मिला। मृतक दीनदयाल पेट्रोल पंप पर मैनेजर था,उसकी कनपटी के पास गोली लगने के निशान हैं। वहीं पुलिस ने पास से तमंचा बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र का है। जहाँ पर थाना क्षेत्र के ग्राम अलालपुर स्थिति श्यामा पेट्रोल पंप के मैनेजर का सुबह एक कमरे में शव मिलाने से सनसनी फ़ैल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक श्री दयाल निवासी कबीरपुर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद है। जो कि श्यामा पेट्रोल पंप पर पिछ्ले 35 वर्षों से मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा था। वहीँ मंगलवार की सुबह पेट्रोल पंप के कमरे में श्री दयाल का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। वहीँ मृतक के शरीर पर गोली लगाने का भी निशान है। वहीँ मौके से एक तमंचा भी वरामद हुआ है। मृतक के परिजनों को सूचना मिलने पर उनका रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुँच गया और हत्या के कारणों का पता जानने में लग गयी। मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। वहीँ मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। फोरेंसिक की टीम ने मौके से जरुरी साक्ष्य जुटाए।सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार, फोरेंसिक की टीम समेत थाना प्रभारी पहलवान सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। वही मृतक की मौत का कारण जानने के लिए शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहते है अधिकारी
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कुरावली दद्दन प्रसाद गौड़ का कहना है कि थाना घिरोर क्षेत्र के आगरा रोड पर स्थिति ग्राम अलालपुर के निकट श्याम फिलिंग स्टेशन के पेट्रोल पंप मैनेजर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक के शव पर गोली लगाने का निशान भी है। वहीँ मौके से एक तमंचा भी मिला है। मौके पर फोरेंसिक की टीम को भी बुला लिया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के बारे में पता चल सकेगा कि ये आत्महत्या है या मर्डर।