पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल का काम अधूरा ,भुगतान पूरा

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

जिले के नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत मोलनापुर और काली जगदीशपुर में बीडीओ अमरेश सिंह चौहान और एडीओ पंचायत आनंद मोहन ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रारूप तैयार किया। गोल्डन कार्ड बनवाने के प्रति लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील किया। काली जगदीशपुर में पंचायत भवन का भुगतान होने बाद भी आधी अधूरी बाउंड्री वाल पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए पंचायत सचिव को बाउन्ड्री की फाइल के साथ कार्यालय में तलब किया ।
बीडीओ अमरेश सिंह चौहान और एडीओ पंचायत आनन्द मोहन वर्मा मोलनापुर में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे। पंचायत सहायक प्रियंका कनौजिया ने बताया कि 566 के सापेक्ष 544 का गोल्डन कार्ड बन चुका है। शेष 22 कार्ड दो दिन में पुरा करने का निर्देश दिये। सचिव मंजूषा ने बताया कि पात्रता के आधार पर 45 पीएम आवास का सत्यापन किया जा चुका है। फाइनल जांच के बाद लाभार्थी के खाते में धन पहुंच जाएगा। पंचायत सहायक ने मानदेय न मिलने की शिकायत किया। बीडीओ ने सचिव मंजूषा को सोमवार तक पंचायत सहायक का मानदेय भुगतान हर हाल में करने का निर्देश दिया। प्रहलाद और राम सहाय ने किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत किये। तो बीडीओ ने केवाईसी कराने की सलाह दिया। इसी तरह काली जगदीशपुर में आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य 500 है। जिसके सापेक्ष मात्र 300 कार्ड बन पाया है। जिसपर नाराजगी ब्यक्त किये। गांव के हरिश्चंद्र पुत्र मंगरू ने बताया कि पानी टंकी की चौकीदारी के चार हजार रूपया मानदेय मिलता है। लेकिन दो साल से नहीं मिला है। जिसपर बीडीओ ने नाराजगी ब्यक्त करते हुए मानदेय भुगतान का निर्देश दिये। गांव के मुर्तजा हुसेन, भगवान दास, मुस्ताक अहमद, इमिरता आदि ने बताया कि जब से पानी की टंकी बनी है। तब से आज तक पानी गांव में एक बूंद पानी की सप्लाई नहीं हुआ। जबकि कनेक्शन का पैसा भी जमा करा लिया गया है। पंचायत भवन की आधी अधूरी बाउंड्री वॉल देख बीडीओ ने सचिव शिवेंद्र से जानकारी मांगी तो ग्रामीणों ने बताया कि इसका भुगतान हो गया। इस पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए बीडीओ ने सचिव को बाउंड्री वॉल की फाइल के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। दोनो ग्राम पंचायत तरयापार व देवकली खुर्द में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बीडीओ अमरेश सिंह चौहान ने बताया कि 90 दिन तक मनरेगा मजदूरी कर चुके श्रमिको का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराकर उनका गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा दे। उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा श्रमिको के खाते को आधार से शत प्रतिशत लिंक करा दे। आधार बेस पर ही अब मजदूरी का भुगतान होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम एवं जन चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। एडीओ पंचायत आनंद मोहन ने बताया कि जिनका खाता बड़ौदा यूपी बैंक में है। उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है। इस बैंक से जुड़े पेंशन धारकों का पैसा 31 जनवरी तक खाता मे पहुंच जाएगा। आईएफएससी कोड बदलने के दिक्कत के चलते समस्या उतपन्न हुई थी। ग्रामीणों से आवास, पीएम सम्मान निधि, पेंशन, शौचालय आदि की समस्या को सुनकर निस्तारण कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर प्रधान कृष्ण पाल उर्फ राजन सिंह, सचिव मंजूषा, दुर्गेश तिवारी, सन्दीप शुक्ला, विजय चंद गुप्ता, सचिव शिवेंद्र कुमार, टीए अजय लाल श्रीवास्तव, फूलचंद यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!