विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
जनपद लखीमपुर-खीरी के थाना मैगलगंज क्षेत्र के औरंगाबाद कस्बे में चौकी पुलिस का सिपाही वारंटी सिराज उर्फ गिलहरी पुत्र किफायत अली कस्बा औरंगाबाद को पकड़ने के लिए गया था। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि गिलहरी उस समय घर में ही था। पुलिस के सिपाही ने गिलहरी को पकड़ने का प्रयास किया तो गिलहरी पड़ोसी गुड्डू की छत पर चढ़ गया। इस पर सिपाही प्रदीप ने दौड़ाकर गिलहरी को उसकी छत पर पकड़ लिया। गिलहरी को पकड़ता देख परिवार की महिलाएं छत पर चढ़ गईं और सिपाही के साथ मारपीट की।गिलहरी छत से नीचे कूद गया तो सिपाही ने साहस दिखाते हुए गिलहरी को दोबारा पकड़ने के लिए छत से छलांग लगा दी। इससे उसके पैर में काफी चोट आई हैं। चोट लगने से सिपाही के हाथ से वारंटी गिलहरी छूट गया और भाग गया। उधर, पुलिस का कहना है कि चौकी इंचार्ज जितेंद्र पाल सिंह के साथ सिपाही वारंटी को पकड़ने उसके घर गए थे। महिलाओं का हमला और मारपीट जैसी घटना गलत है। सिपाही को वारंटी पकड़ने के दौरान पैर में मोच आ गई है।