तहसील सभागार में स्वतंत्रता सेनानी का एसडीएम ने किया सम्मान

सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी अपने निवास पर ध्वजारोहण कर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्वर्गीय गोविंद प्रसाद मिश्र उर्फ छेद्दन की पत्नी यशोमती देवी ने किया।प्रातः ध्वजारोहण के बाद आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।मिश्रित लेखपाल आनंद सिंह द्वारा सेनानी की पत्नी के सम्मान करने के लिए तहसील सभागार ले जाया गया। एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी, तहसीलदार मनीष कुमार, नायब तहसीलदार ओम प्रकाश मिश्रा , द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। नायब तहसीलदार द्वितीय रामसूरत यादव राजस्व निरीक्षक रानी, गोपाल शुक्ला अजय दीक्षित, अनिल श्रीवास्तव लेखपाल अजय पांडे राकेश शर्मा वेद प्रकाश मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, सूर्य प्रकाश चंद्रप्रकाश रिया मिश्रा पूर्व सभासद अभय चौरसिया सत्येंद्र वैश्य लवलेश सर्वेश श्रीराम आदि सभासद चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!