सब इंस्पेक्टर आदेश भरद्वाज ने 25 लीटर अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट/- हिमांशु यादव मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना भोगांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा प्रभारी सब इंस्पेक्टर आदेश भरद्वाज मुखबिर की सूचना पर मय हमराह कांस्टेबल हनीफ व कांस्टेबल, विकास के साथ सूचना पर बताए गए स्थान मोहल्ला जगतनगर विहारी जी मंदिर के पास सड़क पर पहुंचे,जहां पर दो व्यक्ति अलग-अलग प्लास्टिक की कट्टिया लिए खड़े थे। दोनों व्यक्तियों को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दीपक पुत्र जालिम निवासी मोहल्ला जगतनगर बताया जिसके पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। वहीं दूसरे व्यक्ति ने जाविद पुत्र जलालुद्दीन मोहल्ला सरांय थाना भोगांव बताया जिसके पास से 15 लीटर अवैध शराब बरामद हुई दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

error: Content is protected !!