ओवरलोड मौरंग भरे ट्रक ने मारी टक्कर बाल बाल बचे लोग

अशोक अवस्थी
सीतापुर संदेश महल समाचार

लहरपुर सीतापुर लहरपुर से भदपर जाने वाले मार्ग पर ग्राम बिलरिया धर्म कांटे पर खड़े एक ट्रक को एक ओवरलोड मौरंग से लदे, अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे, लोग बड़ा हादसा टला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिलरिया स्थित अंसारी धर्म कांटे पर गल्ले की तौल कराने के एक ट्रक खड़ा था तभी लहरपुर की तरफ से ओवरलोड मौरंग लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने धर्म कांटे पर खड़े ट्रक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर लगने से मोरंग लदा ट्रक और अनियंत्रित हो गया और सड़क को पार करता हुआ नीचे खेत में उतर गया, इस हादसे में धर्म कांटे पर बैठे लोग बाल बाल बच गए, भीषण टक्कर से दोनों ट्रकों को भारी नुकसान पहुंचा है। ज्ञातव्य है की इस क्षेत्र से भारी संख्या में ओवरलोड मोरंग से लदे ट्रक जांच की कार्रवाई से बचने के लिए मुख्य मार्गों पर न जाकर भदपर पर होते हुए लखीमपुर जाते हैं।

error: Content is protected !!