रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जिला मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र में गैर जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया था। पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य से ग्रह विभाग ने घटना का राजफाश करने वाली टीम को पचास हजार रुपए का इनाम दिया है।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र का है। जहां पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गैर जनपदीय गैंग द्वारा यात्रियों के वाहनों को कीलें रख कर उनसे लूट करती थी। जो कि पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती जैसी थी। उसी गैंग का खुलासा करने के लिए थाना करहल पुलिस रात दिन एक किए हुए थी। रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि इस गैंग का भांडा पुलिस ने फोड़ ही दिया। और गैंग के तीन सदस्य पकड़ लिए। पुलिस के इसी कार्यशैली से खुश होकर मंगलवार को ग्रह विभाग ने खुलासा करने वाली टीम को इनाम देकर पुलिस का मनोबल बढ़ाया है।