जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
जनपद बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर गांव के पास एक युवक की हत्या कर शव नहर किनारे फेंक दिया गया। खून से लथपथ युवक के शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
शहाबपुर गांव के किसान रोज की तरह खेत गए थे। इस दौरान गांव से करीब 800 मीटर दूर नहर की पटरी के बगल में एक युवक का शव देख किसान चौंक गए। कुछ ही देर में यह खबर गांव तक गई तो भीड़ लग गई। ग्राम प्रधान अनीस अफजाल अंसारी की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। करीब 30 वर्षीय युवक के पूरे शरीर पर चोट के निशान पाए गए। कपड़े खून से सने थे। युवक सफेद पैंट, शर्ट व खाकी जैकेट पहने हुए था। उसके गर्दन एव सीने पर चाकू के निशान थे तो मुंह से भी खून निकल रहा था। जूता केवल एक ही पैर में था। कपड़ों की तलाशी लेने पर एक चाभी मिली जो किसी वाहन की है।
मौके पर के हालात बता रहे थे कि हत्या कहीं और करके रात में शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने सुराग पाने के लिए डॉग स्क्वायड बुलवाया मगर खोजी कुत्ता घूम फिर कर वहीं आ गया।
मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुुमार सिंह ने मृतक की फोटो जिले के सभी थानों के साथ सीमावर्ती जिलों में भी प्रसारित करने के निर्देश दिए। शिनाख्त न होने से पुलिस ने शव को निर्धारित 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश में लगी है। शिनाख्त होने के बाद इस दिशा में जांच आगे बढ़ेगी।मृतक के गले से एक डोरी मिली है। ऐसी डोरी रिवाल्वर में प्रयोग की जाती है। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि हो सकता है कि मृतक के पास रिवाल्वर रही हो मगर हमले के दौरान छीन ली गई हो। मसौली के थाना प्रभारी शिवनरायन सिंह ने बताया कि हालात को देखते हुए लग रहा है कि मृतक संपन्न व्यक्ति था।