हिमांशु यादव/ शुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी ग्राम-वासियों के द्वार तक पहुंच उनकी समस्याओं का निदान करें, पात्रों को शासन की संचालित जन कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे, ग्रामीण अपने बच्चों का एडमिशन परिषदीय विद्यालयों में कराएं और उन्हें प्रतिदिन विद्यालय भेजें, परिषदीय विद्यालयों में निजी विद्यालयों के सापेक्ष ज्यादा प्रशिक्षित शिक्षक मौजूद है साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क बैग, पाठ्य-पुस्तक, स्वेटर, जूते-मोजे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, छात्रों को उत्तम क्वालिटी का मध्यान्ह भोजन भी खिलाया जा रहा है, ग्रामीण अपने बच्चों की सेहत के प्रति भी जागरूक रहें, उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीके अवश्य लगवाएं, कोई भी ग्रामीण खुले में शौच न करें, खुले में शौच करने से जहां एक और घर की बहू-बेटियों को शर्मिंदगी का सामना करना पडता है वहीं तमाम बीमारियां फैलने का अंदेशा भी बना रहता है, ग्रामीण शासन की संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी करें, पात्र होने की दशा में स्वयं लाभ पाएं, योजना का लाभ पाने से वंचित परिवारों को लाभ दिलाने में मदद करें ताकि समाज का निर्धन गरीब व्यक्ति भी योजना का लाभ पाकर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सके। ग्राम चीतई महानंदपुर में उपलब्ध चारागाह की 27 एकड भूमि को लिखित रूप में पशुधन विभाग को उपलब्ध कराया जाये, पशुधन विभाग इस भूमि पर गौशालाओं में संरक्षित गौवंश हतु हरे चारे की बुवाई करायें, गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों को पशुपालकों, अति कुपोषित, कुपोषित बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में उपलब्ध कराया जाये।उक्त उद्गार जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विकासखंड घिरोर के ग्राम चीतई महानंद में आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों से उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं का फीडबैक लेने, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के उपरांत व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा योजना का धरातल पर क्रियान्वयन करने, पात्रों तक योजना का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, सभी अधिकारी, कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों के आपस में बेहतर समन्वय, टीम भावना से कार्य करने के फलस्वरूप जनपद विगत 06 माह से प्रदेश में योजनाओं के क्रियान्वयन, जन-शिकायतों के निस्तारण में टॉप-10 में शामिल है, विगत 06 माह में जनपद एक बार नम्बर-02 पर एवं एक बार नम्बर-06 पर रहा है। उन्होने चौपाल में आयोजित महिलाओं का आव्हान करते हुये कहा कि संचालित स्वयं सहायता समूह से जुड़ें ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार हो, सभी ग्रामीण अपने पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण कराएं, कोई भी व्यक्ति गोवंश को निराश्रित न छोड़े यदि किसी पशुपालक द्वारा गौवंश को छोड़ा जाये तो उसे चिन्हित कर पशुपालक से जुर्माना वसूला जाये।श्री सिंह ने ग्राम चौपाल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते हुए पाया कि गांव में 114 पात्र वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन, 04 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन एवं 56 महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन योजना में लाभान्वित किया जा रहा है, 62 व्यक्तियों को पूर्व में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लाभान्वित कराया गया है जबकि हाल ही में शेष 37 पात्रों को शौचालय योजना में लाभ दिया गया है, 235 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ पा रहे हैं। उन्होने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत जॉब कार्ड धारकों को मांग के अनुसार मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराया जाये, जो लोग जॉब कार्ड के इच्छुक हों उनके नये जॉब कार्ड बनाये जायें, जॉब कार्ड सम्बन्धित व्यक्ति के पास ही रहे, सुनिश्चित किया जाये।उप कृषि निदेशक डी.वी. सिंह ने कृषि विभाग की संचालित प्रधानमंत्री किसान-सम्मान योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सोलर पंप योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए चौपाल में उपस्थित किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए कृषक फसल चक्र अपनाएं, मोटे अनाज की फसलों को बढावा दें, कम से कम रासायनिक खादों का प्रयोग करें, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने पशु विभाग की संचालित मुख्यमंत्री गोवंश सहभागिता का योजना, बधियाकरण, पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशुधन बीमा योजना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी महेंद्र कुमार ने समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण विभाग की संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग सहायता उपकरण योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चन्द ने सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय योजना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने विभाग की संचालित, निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य ने आंगनवाडी केंद्रों के माध्यम से जीरो से 03 वर्ष के बच्चों, गर्भवती धात्री महिलाओं को उपलब्ध कराए जा रहे सूखे राशन, जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने मध्यान्ह भोजन, छात्रों को निःशुल्क ड्रेस-जूते-मोजे-बैग योजना, अधिशासी अभियंता ट्यूवेल नेकीराम ने सरकारी नलकूप संचालन योजना, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविन्द्र गौर ने स्वास्थ्य विभाग की संचालित जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र औंछा की बहनों ने आयोजित चौपाल में ईश्वरीय ध्यान पर चर्चा की। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने गांव की वेदवती, गीता, सुशीला देवी, राम प्रकाश, पृथ्वीराज, राज कुमार को कम्बल उपलब्ध कराये। उन्होने मनरेगा से गांव में 01 लाख 30 हजार रू. से निर्मित डा. भीमराव अम्बेडकर उद्यान वाटिका, अमृत सरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.पी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी घिरोर शिव नारायण, उपायुक्त एनआरएलएम पी.सी. राम, तहसीलदार घिरोर कमल कुमार, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, ग्राम प्रधान कालीचरण शाक्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।