रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचारपत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद पति फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुर्सी के ग्राम ओदार निवासी लवकुश ट्रक चालक था। लवकुश यादव 26 वर्ष का विवाह दो वर्ष पूर्व फतेहपुर के ग्राम बसारा निवासी आशा के साथ हुआ था। उनके आठ माह का बेटा भी है। आशा एक माह पूर्व मायके चली गई थी।
रविवार को आशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को बिना बताए ही परिवारीजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पत्नी की मौत की जानकारी पर लवकुश रविवार को अंतिम संस्कार में पहुंचा और वहां से ही रविवार रात को ट्रक लेकर सफदरजंग मंडी चला गया। रात करीब साढ़े दस बजे लवकुश ने पिता मुनेश्वर व मां से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान पुत्र को भावुक देख शंका हुई तो पिता सफदरजंग मंडी जा पहुंचे। मंडी परिसर में लवकुश बरगद के पेड़ से लटका मिला।जीसे अस्पताल पहुंचाया गया चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।