अधिवक्ता को जेल भेजे जाने पर बार एसोसिएशन ने किया कार्य बहिष्कार

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

कलेक्ट्रेट परिसर के अधिवक्ता को जेल भेजे जाने को लेकर तहसील अधिवक्ता समिति करहल के पदाधिकारियों में भी आक्रोश व्याप्त है।इस संबंध में अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों की बैठक की गई। बैठक में कहा गया कि कलेक्ट्रेट परिसर के अधिवक्ता और उनकी पत्नी दोनों निर्दोषों को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया है।पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया गलत कृत्य निंदनीय है।अधिवक्ता समिति करहल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी रतन वर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सर्वेश यादव ने कहा कि जब तक बार एसोसिएशन के अधिवक्ता को न्याय नही मिलता,उनके ऊपर लगाया हुआ मुकद्दमा वापस नही होता,तब तक तहसील अधिवक्ता समिति करहल के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष सर्वेश यादव शीलेंद्र सिंह सिकैरा,श्याम सिंह, अरविंद कुमार वर्मा,मु आरिफ,असित दुवे , एडवोकेट रजनीश यादव,कुशलपाल भदौरिया समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।