वाहनो को काटकर बेचने वाले चार गिरफ्तार, पार्टस बरामद

सीतापुर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराधो में संलिप्त व आपराधिक कृत्यों से अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर के नेतृत्व में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.02.2023 को चेकिंग के दौरान चार अभियुक्तों 1.नईम पुत्र सलीम नि0 मूडीखेड़ा थाना लहरपुर 2.अंशु गौतम पुत्र श्रीकृष्ण नि0 मो. छावनी बनकट कस्बा व थाना लहरपुर 3.कासिम अली पुत्र मतलूब नि0 इब्राहिमपुर थाना लहरपुर4.अरविंद पुत्र शिवकुमार तिवारी नि0 तेंदुआ थाना फूलबेहड जनपद लखीमपुर खीरी को बहद ग्राम इब्राहिमपुरवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से चोरी के वाहनो/ट्रैक्टर के पार्ट्स तीन आयशर ट्रैक्टर के कटे इंजन, एक स्वराज ट्रैक्टर का हेड, स्वराज ट्रैक्टर इंजन की बॉडी, एक एक्सल, एक होजिइंग, एक साइलेंसर, चार लोहे की पट्टियां, तीन अदद एक्सल, दो अदद ट्रैक्टर के आगे लगने वाला वेट, रिम के कुछ कटे टुकड़े, तीन स्टेयरिंग, दो ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, दो पिकअप डाला गाड़ी UP 12 AT 3213, UP 34 T 7311 बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त चोरी के वाहनो को काटकर उनके पार्ट्स को बेचने का कार्य करते है। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 134/2023 धारा 411/413/414/420 भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर प्राप्त साक्ष्यों/तथ्यों के आधार पर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

 

• पुलिस टीम :-उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी नफीसुद्दीन, मुख्य आरक्षी रवि सिंह
,आरक्षी अंकुर कुमार
,आरक्षी प्रेम शंकर

error: Content is protected !!