रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
संतकबीरनगर ।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा आज दिनांक 19.03.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सर्किल खलीलाबाद का अर्दली रुम किया गया । अर्दली रुम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विवेचना निस्तारण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाने पर लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं का समय से निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया गया, साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, थाना क्षेत्र में अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने, थाने के मालों का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्र, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार मिश्र, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव व खलीलाबाद सर्किल के थाना प्रभारी, विवेचक/उपनिरीक्षक उपस्थित रहे ।