सर्वेश यादव ठेकेदार को जन समस्या मेला समिति उत्तर प्रदेश इकाई का “सचिव शिकायत सेल मनोनीत किया गया

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र घिरोर अंतर्गत निवासी ग्राम नादऊ के सर्वेश यादव को जन समस्या मेला समिति का उत्तर प्रदेश की इकाई का शिकायत सेल प्रकोष्ठ का सचिव मनोनीत किया गया है जन समस्या मेला के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र यादव उर्फ हीरो भैया ने बताया की सर्वेश यादव का संस्थान के प्रति सेवा भाव समर्पण एवं अभूतपूर्व सहयोग योगदान को देखते हुए उनकी निष्ठा ईमानदारी और संस्थान के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन की शत-प्रतिशतता को देखते हुए उन्हें यह अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है उम्मीद है कि वह अपने पूर्व में निभाए गए दायित्व की तर्ज पर एक बार फिर से संस्थान के प्रति अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करेंगे और संस्थान की नीतियों विचारों और उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें जन-जन तक पहुंचाते हुए समाज के दबे कुचले एवं शोषित व पीड़ित वर्ग के लिए कार्य करेंगे और समय-समय पर मिशन जनसुनवाई चौपाल के तहत जनसुनवाई चौपाल जन समस्या मेला समिति भारत के तत्वाधान में आयोजित करने का कार्य प्रारंभ करेंगे मैं संस्थान की ओर से इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें हृदय से बधाई देता हूं एवं ढेर सारा आशीर्वाद देता हूं और परिवार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

error: Content is protected !!