हरगांव चौराहे पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव का हुआ जोरदार स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट
हरगांव सीतापुर-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव का लखनऊ से लखीमपुर जाते समय हरगांव मुख्य चौराहे पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर व राष्ट्रीय सचिव इजहार अली का लखनऊ से लखीमपुर जाते समय पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप भारती व जिला महामंत्री अमित भार्गव ने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय सचिव का माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा जब केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के कर्ज माफ कर सकती है तो गरीबों के बिजली बिल क्यों नही माफ किए जा सकते है।प्रदेश में समान शिक्षा नीति लागू होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना होने पर जातियों के अनुरूप योजनाऐं लागू की जा सकती है।उन्होंने सारस की राजनीति पर कहा कि समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी राजनीति की जा रही है।इस दौरान कुलदीप रावत, अमित भार्गव,के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!