श्री रामजन्मोत्सव कार्यक्रम जसवंतनगर में धार्मिक प्रस्तुति

हिमांशु यादव
मैनपुरी/इटावा संदेश महल समाचार

मंच पर होगी धार्मिक प्रस्तुति, इंस्टाग्राम स्टार हिना भारती, अशिवी यादव, व आकांक्षा राजपूत देंगी धार्मिक प्रस्तुति

जनपद मैनपुरी। जसवंतनगर के विश्व प्रसिद्ध रामलीला में 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान व संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन व श्री रामलीला समिति जसवंतनगर के सहयोग से रामलीला मैदान में श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएग। राम उत्सव में धार्मिक प्रस्तुति देने के लिए मैनपुरी की इंस्टाग्राम स्टार अशिवि यादव व बायरल गर्ल आकांक्षा राजपूत भी पहुँचेगी।दोनों स्टार श्री राम जन्मोत्सव में अपनी धार्मिक प्रस्तुति पेश करेंगे।

राम नवमी के अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान की ओर से एवं जिला प्रशासन व रामलीला समिति जसवंतनगर के सहयोग से मैदानी रामलीला में पहली बार 30 मार्च को श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जसवंतनगर की मैदानी रामलीला विश्व प्रसिद्ध है। रामलीला को यूनेस्को में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है इस कारण यहां के राम जन्मोत्सव पर भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

error: Content is protected !!