रामनवमी पर बड़े धूमधाम से निकाली गई झांकियां एवं ठाकुर जी को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाई गये नेजा जवारे नारियल
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव अंतर्गत ग्राम विरायमपुर मैं ठाकुर जी को प्रसन्न करने के लिए ले जा जवारे नारियल आदि चढाएं साथ ही हवन पूजा भी किया गया साथ ही ठाकुर जी को भोग लगाया गया शंकर जी एवं बजरंगबली मूर्ति की स्थापना की साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में हलवा पूरी की आदि का वितरण किया गया जिसमें लोगों ने भंडारे का हलवा खा कर बहुत ही आनंद आया इसी बीच उपस्थित रमेश चंद्र राजपूत ग्राम प्रधान बृज नाथ सिंह एवं रामभरोसे कोटा डीलर श्याम बिहारी फौजी अंतराम राजपूत मुनेंद्र राजपूत शेर सिंह राजपूत शालिग्राम राजपूत एवरन सिंह दीपेंद्र सिंह राहुल जी सुखलाल फौजी कैलाश चंद्र मोहनलाल आदि लोगों ने हवन में भाग लिया