कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर तेलवारी में अंक पत्र पाकर बच्चों के खिले चेहरे

अजय कुमार सिंह बाराबंकी संदेश महल समाचार

जनपद बाराबंकी अंतर्गत विकास खण्ड सूरतगंज के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर तेलवारी में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को अंक पत्र,देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। अंक पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

कक्षा 8 के छात्र राज सिंह ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान,पलक सिंह द्वितीय व पायल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन ने होनहारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को जीवन में निरन्तर आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या संगीता‌ देवी,खेल शिक्षक रणवीर सिंह,सहायक अध्यापिका प्रिया व गरिमा उपस्थित रही।

error: Content is protected !!