सरकारी सेवा से सेवानिवृत होने पर रामसुमेर यादव का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

रिपोर्ट-घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

संतकबीरनगर।सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त करने के बाद अपने उच्चाधिकारियों और विभागीय सहकर्मियों से मिले स्नेह और सम्मान के बाद अपने पारिवारिक सदस्यों द्वारा परिवार में ऐतिहासिक इस्तकबाल की अनूठी झलक शुक्रवार को देखने को मिली। जब उद्यान एवम् खाद्य प्रसंस्करण विभाग बस्ती से सेवानिवृति लेकर नाथनगर ब्लॉक के ग्राम चन्द्रौटी निवासी राम सुमेर यादव विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह से घर पहुंचे तो अपनों से मिले प्यार और सम्मान को देख भावुक हो उठे। जी हां उद्यान एवम् खाद्य प्रसंस्करण विभाग बस्ती में संतकबीरनगर जिले के सेंटर इंचार्ज के पद से शुक्रवार को राम सुमेर यादव सेवानिवृत हुए। विभाग की तरफ से बस्ती स्थित मुख्य कार्यालय पर उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दूबे ने कहा कि श्री यादव ने जिस ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन किया वह हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। श्री दुबे ने कहा कि अपने सेवाकाल में उन्होंने सभी विभागीय सहयोगियों को अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार और स्नेह दिया। हम सभी उनके बाकी जीवन के सुखमय और उज्जवल होने की कामना करते हैं। भारतीय जनता पार्टी संतकबीरनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव ने कहा कि 40 वर्षों की बेदाग सरकारी सेवा देकर विभागीय सहयोगियों के अभूतपूर्व स्नेह के बीच विदाई लेना किसी भी सरकारी सेवक के लिए गर्व की बात है। उन्होंने दावा किया कि स्नेह, मानवता और भावुकता से परिपूर्ण जो व्यक्तित्व उनका गांव और समाज में है वही उनके कार्य स्थली पर भी देखने को मिल रहा है। विभागीय सहयोगियों ने उनके बाकी बचे जीवन की खुशहाली की कामना किया। कार्यालय से बाहर निकलते ही उन्हें घर ले जाने के लिए परिवार की तरफ से खड़ी लग्जरी वाहनों के काफिले को देख राम सुमेर यादव की आंखें खुशी से छलक उठी। अपने विभागीय सहयोगियों से मिले सहयोग और स्नेह के प्रति आभार व्यक्त करने के बाद बेटे प्रमोद यादव और अरविंद यादव पिंकू के साथ सभी सहयोगियों और पारिवारिक सदस्यों से उनके बाकी बचे जीवन में समाज को आगे बढ़ाने में उनके द्वारा किए जाने वाले प्रयास में मदद की अपील किया। फूल मालाओं से लदे काफिले के साथ जब वह अपनी मातृभूमि पहुंचे तो जगह जगह उनका अभिनंदन हुआ। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि राजू यादव, भुअर यादव, बिहारी पाल, बब्लू यादव, गोविंद यादव, कल्याण सिंह यादव ,गंगा प्रसाद यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!