शार्ट सर्किट से गेहूं फसल में लगी आग, 8 बीघा फसल जलकर राख

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

सन्तकबीर नगर।धनघटा थाना क्षेत्र के परसहर गांव के सिवान में मंगलवार को सरकारी नलकूप के ट्रांसफार्मर से निकली चिनागारी लगी आग से जहा 8 बीघा गेंहू की फसल जल कर खाक हो गई। ग्रामीणों के अथक मेहनत से आग पर काबू पा लिया। इस से गांव में घंटों अफरा -तफरी का माहौल रहा। स्थानीय थाना क्षेत्र के परसहर में मंगलवार को लगभग 4 बजे गाव के पूर्व सिवान में लगे सरकारी नलकूप के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से महेन्द्र नाथ तिवारी के गेहूं की खेत में आग लग गई। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश करते आग सभापति तिवारी, प्रदीप,संदीप,हरिओम, संतोष,अभिषेक, अनिल, अरविन्द, हरिश्चन्द्र,संजय, यदुनाथ तिवारी,झीनकान, पप्पू,मुकेश के खेत को अपने चपेट में ले लिया। और देखते -देखते लगभग 8 बीघे गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

error: Content is protected !!