अमरेन्द्र कुमार मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के द्वारा
वरिष्ठ पत्रकार विशाल रस्तोगी को जान से मारने की धमकी को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंचल विभु त्रिपाठी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है।
गौरतलब हो कि विशाल रस्तोगी एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार है। जिन्होंने
नैपालापुर से लहरपुर रोड पर स्थित ग्लोबल अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर समाचार पत्र में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित किया था। जिससे बौखलाए अस्पताल संचालाक ने पत्रकार विशाल रस्तोगी को जरिए मोबाइल फोन पर खबर छापना बन्द करने की धमकी देते हुए कहा कि हम लोगों ने ढाई करोड़ रूपये लगाये हैं। कुछ हजार रूपये खर्च करके तुमको भी मिटा देंगे और तुम्हारी पत्रकारिता दो मिनट में फुर्र हो जायेगी। इतना ही नहीं जान से मारने व पत्रकारिता समाप्त कर देने की भी धमकी देने लगे।जिसको लेकर यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करके अवगत कराएं अन्यथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करने के लिए संगठन बाध्य होगा। इस दौरान एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव आशीष शुक्ला प्रदेश सचिव अमरदीप सिंह व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व एसोसिएशन के पदाधिकारी ओंकार नाथ यादव ,पंकज भारती,पवन कुमार सिंह,बी के सिंह(भयंकर), विशाल रस्तोगी,डीके शास्त्री सुरेंद्र तिवारी ,रोहित मिश्रा ,तुषार मिश्रा ,रामकिशोर यादव,सतीश आर्य, लक्ष्मीकांत बाजपेई,शिवम गुप्ता,आलोक तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।