हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना बिछवां क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी तड़के तीन बजे के लगभग घर से शौचक्रिया की कहकर निकल गयी। जो काफी देर तक बापस नहीं आयी तो तलाश की पर उसका कहीं पता नहीं चला है। थाना क्षेत्र के गांव धनमऊ निवासी शिव कुमार पुत्र लेखराज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी सीमा सोमवार की सुवह तड़के तीन बजे के लगभग घर से शौचक्रिया जाने की कहकर निकली जो काफी देर बाद भी बापस नहीं आयी तो तलाश किया तो उसका कहीं पता नहीं चला। पास पड़ोस में व रिश्तेदारी में भी खोजबीन की पर कहीं भी उसका पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।