हैंडपंप में लगा दिए निजी सबमर्सिबल पंप

सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

गली और मोहल्लों में लगे हैंडपंपों में इन दिनों धड़ल्ले से सबमर्सिबल पंपों को लगाकर निजी उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते पानी संकट गहराने लगा है।
बताते चलें कि जनपद सीतापुर के विकासखंड मिश्रिख के ग्राम सभा लखनापुर के मजरा शेखपुर में सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप लगाकर निजी उपयोग में किया जा रहा है।
गांव वासियों ने बताया कि लगभग 3 वर्षों से जल निगम द्वारा हैंडपंप लगाया गया था। जिसमे गांव निवासी राम लखन पुत्र पच्चा जबरदस्ती सबमर्सिबल पंप डाला हुआ है इससे वह अपने मकान की तराई और घर के उपयोग लिए पानी ले जाते हैं। हैंड पंप बरात घर के सामने लगा हुआ है जिसमें इस समय आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा है। बिना अनुमति के लग रही सबमर्सिबल पंपों से जमीन का जल स्तर इतना ज्यादा नीचे पहुंच गया है। कि 40 से 50 फीट गहरे हैंडपंपों की जलधारा सूखने लगी है। यदि इस ओर जल्द ही प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न हुई तो हैंडपंपों पर निर्भर आधी से ज्यादा आबादी पानी की एक-एक बूंद को तरस जाएगी।

 

error: Content is protected !!