सुदर्शन
सीतापुर संदेश महल समाचार
पिसावा/सीतापुर भोले नाथ मंदिर से रवाना हुई कलश यात्रा मुख्य मार्गों से गुजरती हुई मडैया पारसनाथ गोमती तट पहुंची। आदि गंगा गोमती जी से कलश में जल भरकर जय मड़ैया बाबा पिसावा के लिए रवाना हुई सभी श्रद्धालु सियाराम की जय राधे श्याम की जय का जाप करते हुए निकले। कथा के पहले दिन कथा वाचक आचार्य गौरव महाराज ने कहा भगवत कथा श्रवण करने से हमें भगवान की प्राप्ति होती है तथा हमारे पापों व दुखों का नाश होता है।देवेश गुरुजी ,विमल गुरुजी, परमिंदर सिंह, रामजी दीक्षित, सुनील कश्यप, मलिखान सिंह नीरज सिंह,शुभम सिंह मौजूद रहे।