अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल)
थाना खैराबाद पर वादी देवेन्द्र मिश्रा पुत्र रमाकान्त मिश्रा निवासी ममकापुर थाना महोली जनपद सीतापुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 139/23 धारा
42, 409, 411, 120B IPC पंजीकृत किया गया था। दिनांक 13.04.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र रमाकान्त ग्राम ममकापुर थाना महोली जनपद सीतापुर ATIAYTI कम्पनी मे RF के पद पर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी निशादेही पर घर में रखे मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 6,75,340 रुपये बरामद किये गये है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मोहित उपरोक्त स्वीकार किये गये घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों 1.सचिन पुत्र रमाशंकर द्विवेदी निवासी ग्राम जैतनपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर 2.दिलीप पुत्र प्यारेलाल राठौर निवासी ग्राम मकान न0- 6B फजुलागंजा निकट परागी मन्दिर थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ स्थायी पता ग्राम बेहटा थाना कमलापुर जनपद सीतापुर को बाराभारी चौराहा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से अभियोग से संबंधित कुल 1,00,000-रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP 34 BB 5357 भी बरामद हुयी है। अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया है। अभियुक्त मोहित ATIAYTI कम्पनी मे RF के पद पर जनपद सीतापुर जिले मे नियुक्त है जिसका काम कम्पनी के लोन के पैसे की वसूली करना है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सचिन व दिलीप उपरोक्त ने बताया कि हम लोग वसूले गये 7,75,340- रुपये धोखाधड़ी से गबन करने की साजिश रचते हुए 10.4.2023 को पुलिस से बचने के लिये हम दोनो लोग इसी मोटरसाइकिल से मोहित को कसरैला रोड कृष्णा कालेज स्कूल से नैपालापुर की तरफ रोड़ पर मोहित की मोटर साइकिल को पीछे से लात मार कर गिरा दिये ताकि पैसे गवन करने की बात किसी को पता न चल पाये तथा मोहित वही पर गिरने का नाटक बनाकर लोगो की मदद से जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती हो गया था। कम्पनी के वसूले गये पैसों मे से ही मोहित उफरोक्त ने हममें से प्रत्येक को 50,000- रुपये दिये थे। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों मोहित,सचिन व दिलीप उपरोक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है।पुलिस टीम थाना खैराबादः-प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह,निरीक्षक अपराध शैलेन्द्र श्रीवास्तव,उ0नि0 अवधेश कुमार यादव ,उ0नि0 अतुल कुमार वर्मा ,का0 कपिल कुमार,का0 गौरव कुमार ,का0 सत्यम शर्मा ,का0 संजय कुमार