डॉ भीमराव अंबेडकर साहब 132 जयंती धूमधाम से गई मनाई

रिपोर्टर पवन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र को गांव के अंतर्गत छाछा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की 132 में जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई जिसमें कई झांकियां सजी हुई थी साथ ही डीजे बैंड बाजे बज रहे थे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ने अपना संविधान 24 घंटे में बनाकर तैयार कर दिया था बाबा साहब दलित गरीबों के मसिया है बाबा साहब की जयंती हर साल हम लोग मनाते इसी मौके पर थाना भोगांव की पुलिस प्रशासन सतीश गौतम ने बड़े शांतिपूर्वक ढंग से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की 132 वी जयंती मनाई साथ ही पूरे छात्र में झांकियां निकाली गई जिसमें सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे इसी मौके पर विमल कुमार उप जिला अध्यक्ष भीम आर्मी उपदेश कुमार जिला सचिव भीम आर्मी राजू भाई भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार अखिलेश कुमार मुकेश कुमार मास्टर जयंती प्रसाद मलखान सिंह सुखपाल सिंह राहुल यादव सुधाकर राजू शाक्य अरुण शाक्य के उपदेश शाक्य आदि सभी ग्रामीण उपस्थित रहे

error: Content is protected !!