हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी विकासखंड बेवर के ग्राम पंचायत दौदापुर में साईं बाबा जन कल्याण सेवा समिति संस्था की टीम ने भारतीय संविधान के शिल्पकार,“भारत रत्न” बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर साईं बाबा जन कल्याण सेवा समिति की टीम के द्वारा 50 बच्चों को निशुल्क पठान सामग्री वितरण किए संस्था के संस्थापक अरविंद कुमार ने बताया कि आज 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता समाज सुधारक “भारतरत्न”डॉ बी आर अंबेडकर जी की 132 वी जयंती है बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समाज के पिछड़े वर्गों,दलितों और ग़रीबी के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया।वह एक प्रख्यात अर्थशास्त्री,क़ानूनविद और राजनेता थे उन्होंने सिर्फ़ सामाजिक असमानता के ख़िलाफ़ ही लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने महिला सशक्तीकरण,महिलाओं को बराबरी का अधिकार,यूनिफार्म सिविल कोड और मौलिक दायित्वों की भी बात की।पूरा देश बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है। संस्था ने कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर किया। तथा अरविंद कुमार ने सभी को बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित भी किया
इस अवसर पर साहब सिंह प्रधान प्रतिनिधि,गिरीश चंद्र,धर्मेंद्र सिंह, राजेश, प्रदीप,प्रेमपाल, सनी प्रताप, अंशु,आदि लोग मौजूद रहे।