अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान, में लहन सहित भठ्ठियों को किया गया नष्ट

घनश्याम त्रिपाठी संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह व थानाध्यक्ष बेलहरकला अमित कुशवाहा के नेतृत्व में क्रमशः धनघटा थानाक्षेत्र अन्तर्गत चपरा पूर्वी माझा क्षेत्र से अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें माझा क्षेत्र से अवैध शराब बनाते समय लक्ष्मी निषाद पुत्र मिश्री लाल,रामकेश पुत्र छोटे लाल,मिश्री लाल पुत्र अधारे सा0 चपरा पूर्वी थाना धनघटा को शराब बनाने वाले उपकरण, 02 अदद तसला एल्युमिनियम, 02 अदद टीन का ड्रम पाइप लगा हुआ, लगभग 01 किलो ग्राम यूरिया, एक जरिकैन मे 20 लीटर कच्ची शराब व 4 जरिकैन मे 05-05 लीटर कच्ची शराब व एक जरिकैन मे 5 लीटर स्प्रिट बरामद करते हुए कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त 02 अदद भठ्ठियो को नष्ट किया गया तथा थाना बेलहरकला क्षेत्रान्तर्गत भगौसा से 01 अभियुक्ता बिन्दा देवी पुत्री रामबरन निवासी भगौसा थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर के पास से 10 ली0 अवैध शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया । इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में भय का महौल व्याप्त है जिससे कि अवैध कच्ची शराब बनने व विक्रय पर रोग लग सकेगी । पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने हेतु अवैध शराब काराबारियों के खिलाफ समय समय पर अभियान चलाकर कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!