अशोक अवस्थी
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर पूर्व सांसद कैसर जहां समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि इसके पूर्व में भी कभी कैसर जहां तो कभी जासमीर का इस सीट पर 32 सालों से नाता रहा है। हसीन खान को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर चेयरमैन यही दोनों बने और उसके कारण भी हैं?
कैसर जहां निहायत शरीफ और इमान वाली महिला है खूबसूरत हैं इस्लामी कायदे कानून की पाबंद है बेहतरीन छवि है इसका पूरा फायदा उनको मिलेगा।
दिलचस्प यह बात भी है की एमएलसी जासमीर अंसारी का विरोध है उनकी बातचीत को लोग पसंद नहीं करते हैं। लेकिन सांसद कैसर जहां के प्रति लोगों को लगा व है जो उनकी शालीनता का परिचायक है।
अंसारी बाहुल्य लहरपुर में सीधी टक्कर हाजी जावेद दे रहे हैं राम लखन बहुत बेहतरीन इंसान होने के बाद भी पैसे से कमजोर है। रफीक अंसारी ईमानदार सच्चा व्यक्ति है लेकिन अभी तक यह नेता जासमीर के दरबार में हुक्का भरता रहा चाय पीता रहा हां हुजूरी कर पा रहा जिससे इसकी छवि पर गहरा आघात लगा है। सलाहुद्दीन गौरी के लड़ने का सीधा फायदा कैसर जहां को मिल सकता है।
कुल मिलाकर इस दिलचस्प लड़ाई में अगर नगर के लोगों ने 100 नंबर पर विश्वास व्यक्त किया तो हाजी जावेद वरना कैसर जहां को हरा पाना बहुत मुश्किल है जनता जनार्दन है किसी पर भी अपना मतदान करके विजई बना सकती है इसीलिए जनता सबसे बड़ी अदालत कही जाती है।